Agra News: सड़क से गुजर रहे ट्रक में फंसे जर्जर झूलते विद्युत तार टूटकर गिरे बस पर,हादसा बचा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: सड़क पर जर्जर हालत में झूल रहे विद्युत तार बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं।शुक्रवार को सुबह कस्बा में कैनरा बैंक के पास स्टेट हाइवे से गुजर रहा ट्रक सड़क पर झूल रही विद्युत केबिल में उलझ गया जिससे बिजली का खम्भा टूटकर सड़क किनारे खड़ी डग्गामार बस के ऊपर गिर गया और विद्युत तार फॉल्ट होकर बीच सड़क पर टूटकर गिर पड़े
गनीमत रही कि वह किसी राहगीर पर नहीं गिरे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।वहीं डग्गामार पर खम्भा टूटकर गिर पड़ा राहत की बात यह रही कि बिजली का खम्भा सड़क पर नहीं गिरा जिससे हादसा होने से बच गया।तारों के सड़क पर गिरने से दोनों ओर ट्रैफिक रुक गया।
तारों के टूटने की सूचना स्थानीय लोगों ने विजली विभाग को दी जिस पर विद्युत कर्मी मौके पर पहुँच गए।देर शाम तक बिजली के खंभे को बदलवा कर सप्लाई चालू करने के प्रयास जारी था।लोगों ने जर्जर विद्युत तारों को भी बदले जाने की मांग की है।देर शाम तक बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी।