Agra News: कस्बा में द्वितीय खाटू श्याम जी कीर्तन की तैयारियां हुई शरू

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के रामलीला मैदान में 11 सितंबर दिन शनिवार को होने वाले द्वितीय श्री खाटू श्याम जी भजन संध्या एवं कीर्तन की तैयारियां शरू हो गईं हैं।श्याम प्रेमी आयोजन को सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं।बुधवार को आयोजको ने क्षेत्र में जगह जगह कार्यक्रम से संबंधित होर्डिंग लगाए।
भजन संध्या कीर्तन निर्धारित तिथि पर शाम 7 बजे शरू होगा।कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम सेवा मंडल बाह द्वारा किया जा रहा है।आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों से आयोजन को पिछली बार की भाँति इस बार भी सहयोग कर सफल बनाने की अपील की है। सभी क्षेत्र वासी श्याम प्रेमी इष्ट मित्रों व परिवार सहित कार्यक्रम में आकर भजन संध्या व कीर्तन का आनंद लें।
भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक दीदी मीनू शर्मा जी वृंदावन, अंजली द्विवेदी जी बरेली, हर्ष जैसवाल व शुभम गोयल आगरा भजन गायक आमंत्रित हैं।