Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन पुलिस की सख्ती के बाद बंद हुआ बाजार

सुशील चंद्रा : आगरा के पिनाहट में शासनादेश के अनुसार गुरुवार को पिनाहट में साप्ताहिक बंदी रखी गयी है जिसके अनुसार गुरुवार को बाजार बंद रहना चाहिये लेकिन गुरुवार को ऐसा नही हुआ। पूर्व मे पुलिस की सख्ती के कारण बाजार बंद रहता था लेकिन गुरुवार को पुलिस के बाजार मे न आने के कारण दुकानदारो ने अपनी अपनी दुकान और प्रतिष्ठान खोल लिए । जब बाजार खुलने की सूचना थाना पुलिस को मिली तो पुलिस एक्शन में आ गयी ।
उपनिरीक्षक रामप्रताप सिंह और विवेक तोमर पुलिस फोर्स के साथ बाजार में पहुँच गए और सख्ती बरतते हुए समूचे बाजार की दुकानों को बंद करवा दिया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी देते हुए आगे से बाजार बंदी के दिन दुकाने बंद रखने को कहा साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि जिसके द्वारा साप्ताहिक बंदी के आदेश की अवहेलना की जाएगी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।