आगरा संवाददाता
आगरा। कॉविड उपचार दवाओं की किट लेकर इसौली गांव पहुंचे किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर सिकरवार । ए के शर्मा द्वारा आदेश पारित होने पर प्रदेश के ग्राम वासियों को कॉविड उपचार दवाओं का किया जा रहा निशुल्क वितरण। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जल्द ही बड़े बदलावों के कयास लगाए जा रहे हैं। ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) के उत्तर प्रदेश में डेप्युटी सीएम बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं योगी के मंत्रीमंडल का विस्तार भी किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। एके शर्मा गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी थे। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी लोगों में गिनती होती है। एके शर्मा को जब से विधानपरिषद भेजा गया था, तब यह कहा गया था कि उन्हें डेप्युटी सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया। अब कोरोना के केसेस कम हो रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से इस कयास ने तूल पकड़ लिए हैं। वहीं अरविंद कुमार शर्मा द्वारा पूरे प्रदेश के गांव गांव में कॉविड राहत किट पहुचाई जा रही है जिसको लेकर आज आगरा शमसाबाद के इसौली गांव में भी उनके आदेश का पालन करते हुए किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर सिकरवार ने कॉविड के सामान्य लक्षण दिखने पर प्राथमिक उपचार के लिए सुझाव दिए और कॉविड में उपयोग की जा रही दवाएं भी घर घर पहुचाई। गौरी शंकर सिकरवार ने बताया की अब तक आगरा जनपद के लगभग 20 गांव में दावा वितरण की जा चुकी है और आगे भी प्रत्येक दिन प्रत्येक गांव में दावा पहुचाई जाएगी। ग्राम वासियों ने ए के शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा की तो है जिसको ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की चिंता है। हम उनका दिल से धन्यवाद करते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।