Agra News घोड़ी पे होकर सवार चला है दूल्हा यार कमरिया में बांधे तलवार,पांच लाडो बेटियों का विवाह दाम्पत्य जीवन मे बंधे

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आगरा: हरिनाम संकीर्तन सेवा की मुख्य संचालिका भागवताचार्य पंडित गरिमा किशोरी जी के सानिध्य मे
(देवउत्थान एकादशी) पर सर्वसमाज की पांच लाडो बेटियों विवाह सूत्र में बंधी भगवान परशुराम मंदिर 100 फुटा चौराहा शमशाबाद रोड आगरा
द्वितीय सर्वसमाज सामूहिक विवाह उत्सव समारोह मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत दूल्हे राजाओ ने राजेश्वर महादेव बाबा के आश्रीवाद लेकर बेंड बाजो की मधुर धुन आरती ततपश्चात बारात चढ़ाई हुई।
सर्वसमाज के दूल्हे राजा सेहरा बांधे सजी हुई घोड़ी पर सवार हुवे जगह जगह बारात का स्वागत हुवा बेंड बाजो की धुन आज मेरे यार की शादी है बाराती नाचते हुवे विवाह स्थल पर पहुचे घरातियों द्वारा बारातियों का पुष्प माला पहनाकर कर पंडित जी द्वारा हिन्दू रीति रिवाज के साथ द्वारा पुजाइ हुई भव्य सजे मंच पर वर माला का कार्यक्रम के अप्रांत पांच युगल जोड़ी पारिग्रहण संस्कार फेरे भावर पड़ी बारातियो ने दावत जोनार का आनंद लिया।
ग्रहथि का पूरा सामान देकर भीगी पलको के साथ सभी लाडो बेटी की विदाई इस मंगल बेला पर वर वधु को आशीर्वाद सुरेन्द्र प्रकाश भारद्वाज गुरु जी,पंडित गरिमा किशोरी माननीय व सामाजिक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया,ऋषि उपाध्याय,विवेक यादव,पार्षद मधु माहौर,समाजसेवी श्याम भोजवानी, राम निवास शर्मा, तपन पचौरी,जीवतराम करीरा, दादा मोतीराम, अमरलाल खोरेजा, दादा चतुरमल, वासदेव ग्यामलानी,गुरमुख मुखी,गुरदासमल,अनिल अग्रवाल एड,शिखा शर्मा,अशोक कटारा, कामता प्रसाद,गुड्डी देवी,सौरभ मिश्रा ,रोहित गोयल,राजेश बघेल, समस्त हरिनाम संकीर्तन सेवा आदि।