Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : आईपीएल 2025 का रोमांच अब आगरा में 24 और 25 मई को जीआईसी ग्राउंड में होगा फैन पार्क का आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

 

आगरा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ख़ुशी की बात है कि इस बार टाटा आईपीएल 2025 अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल फैन पार्क का आयोजन इस बार पहले से कहीं ज्यादा भव्य, जोशीला और दिलचस्प होने वाला है।Agra News : The excitement of IPL 2025 will now be seen in Agra, Fan Park will be organized at GIC Ground on 24th and 25th May

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित यह अनूठा फैन पार्क देशभर के 50 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें से एक गर्व से आगरा भी है। आगरा के क्रिकेट प्रेमियों को यह सुनहरा अवसर मिलेगा कि वे 24 और 25 मई को जीआईसी ग्राउंड, आगरा में फैन पार्क का हिस्सा बनें और लाइव मैचों का आनंद जायंट स्क्रीन पर उठा सकें।

फैन पार्क में न केवल रोमांचक क्रिकेट एक्शन देखने को मिलेगा, बल्कि फेस पेंटिंग, सीटियाँ, चीयरिंग, मस्ती, पागलपंती और फैन्स के लिए ढेरों मजेदार स्टंट्स भी होंगे। एंट्री फ्री है, जिससे कोई भी फैन इस अनुभव से वंचित नहीं रहेगा।

मौके पर म्यूज़िक, मर्चेंडाइज, फूड स्टॉल्स, और आधिकारिक आईपीएल स्पॉन्सर्स की खास एक्टिविटीज़ भी होंगी जो इस अनुभव को और भी खास बना देंगी। फैन पार्क का उद्देश्य है कि हर क्रिकेट प्रेमी को ऐसा महसूस हो जैसे वे स्टेडियम में ही बैठकर अपनी पसंदीदा टीम को चीयर कर रहे हों।Agra News : The excitement of IPL 2025 will now be seen in Agra, Fan Park will be organized at GIC Ground on 24th and 25th May

इस आयोजन को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस आयोजन की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि, “हम आगरा वासियों को यह बेहतरीन अनुभव दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बार आईपीएल का जादू हर किसी पर चढ़कर बोलेगा।”

साथ ही, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य पूरन डावर ने भी बताया कि, “इस तरह के आयोजनों से न केवल शहर के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी मिलती है बल्कि युवाओं में खेल भावना को भी बढ़ावा मिलता है।”

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स