Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में केंद्रीकृत ट्रेन संचालन डिस्पले एवं आपदा प्रबंधन कक्ष का उद्घाटन मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

सिस्टम में सुधार और परेशानी मुक्त संचालन की दिशा में आगरा मण्डल द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक 21.01.2025 को केंद्रीकृत ट्रेन संचालन डिस्पले एवं आपदा प्रबंधन कक्ष का उद्घाटन मण्डल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया।

Agra News: The Divisional Railway Manager inaugurated the Centralized Train Operation Display and Disaster Management Room in the Divisional Railway Manager's Office.

उक्त प्रणाली द्वारा धौलपुर से लेकर पलवल तक लाइव ट्रेन संचालन देखा जा सकता है। इसके द्वारा लगभग 23 रेलवे स्टेशन एवं इसके मध्य पड़ने वाले गेट पर ट्रेन संचालन देखा जा सकता है। उक्त प्रणाली 48/ 4.5 फीट वीडियो वॉल बनाई गई है। आपदा के समय रेलवे के सभी विभाग बेहतर समन्वय कर सकेंगे। उक्त प्रणाली आपदा के समय में बहुत कारगर सिद्ध होगी। भविष्य में आगरा मण्डल में ट्रेन संचालन का आशातीत सुधार होगा।Agra News: The Divisional Railway Manager inaugurated the Centralized Train Operation Display and Disaster Management Room in the Divisional Railway Manager's Office.

उपरोक्त प्रणाली को लगाने हेतु मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा अथक प्रयास किए गए और तय समय से पूर्व उपरोक्त कार्य कर लिया गया है। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबंधक इंफ्रा, शाखाधिकारी एवं मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स