Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: खाना बनाने वाले ने ही गायब की थी थाने से सरकारी पिस्टल

पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन अभियुक्तों को सरकारी पिस्टल सहित किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चंद्रा

बाह। गत जुलाई माह में थाना बाह के बटेश्वर चौकी पर तैनात दरोगा की सरकारी पिस्टल माल खाने से गायब होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पिस्टल चोरी के संबंध में थाने के मुंशी ने थाना बाह पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस आयुक्त व उपयुक्त पूर्वी ने टीम गठित कर खुफिया तंत्र को सक्रिय किया था।
शुक्रवार को पिढौरा पुलिस तथा एसओजी की टीम को थाने से चोरी हुई सरकारी पिस्टल के बारे में सूचना मिली जिस पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर चेकिंग शरू कर दी।

पुलिस को देखकर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक भागने लगे जिस पर टीम ने घेराबंदी कर तीनो को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के कब्जे से पुलिस ने थाने से गायब दरोगा की सरकारी पिस्टल, एक अन्य पिस्टल, दस 9 एम एम के जिंदा कारतूस, तीन एंड्राइड मोबाइल फोन, नौ सौ पचास रुपये और एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की।

Agra News: The cook himself had stolen the government pistol from the police stationपकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने नाम रामू पुत्र रामपाल निषाद निवासी झाड़े की गढ़ी, रितिक उर्फ ठाकुर पुत्र गीतम सिंह तथा धर्मेंद्र उर्फ पिंटू पुत्र स्व तुलाराम निवासी बटेश्वर बताया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स