Agra News: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में नवगठित छात्र परिषद की कमान सौंपी गई भावी कर्णधारों के हाथों में, शपथ ग्रहण के पश्चात जय हिंद के उद्घोष से गूँज उठा प्रांगण

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आज के छात्र जो देश के भावी कर्णधार हैं, उनमें नैतिक व व्यावहारिक गुणों के विकास को लक्ष्यीकृत करके प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में *सत्र 2024-25 के लिए नव-निर्वाचित छात्र परिषद का शपथग्रहण समारोह बुधवार, 31 जुलाई, 2024* को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा गीत अग्रवाल तथा इशिता सिंह ने समारोह की मुख्य अतिथि ड्यूथीमनी चंद्रन (संस्थापक प्राचार्या-प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल), विशिष्ट अतिथि- विक्की रावत (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के आर्किटेक्ट) अमिता त्रेहन (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की इंटीरियर डिजाइनर), विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा, श्याम बंसल, कौस्तुभ रावत, नंदिनी रावत, अभिभावकों तथा सभागार में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया।
*प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव* ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय के निदेशक तथा उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए नव निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्र परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को अपने उत्तरदायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करने के लिए शपथ दिलाई और विद्यालय को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में अपना भरसक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन समिति की संयोजिका श्रीमती अर्पना सक्सैना ने विद्यालय की नवनिर्वाचित छात्र परिषद तथा विद्यालय के चारों सदनों – एंड्रोमिडा, ऑरायन, पिगेसिस तथा फीनिक्स सदन के नाम का महत्व तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने छात्र परिषद के चयनित विद्यार्थियों को ध्वज, बैजेज तथा शैश प्रदान किए। बैजेज तथा शैश प्राप्तकर्ता सदस्य हैं-
छात्र प्रमुख- पलिन विक्रम सिंह
छात्रा प्रमुख- आराध्या जैन
उप छात्र प्रमुख- ईशांत तिवारी
उप छात्रा प्रमुख- वरादा शर्मा
सी.सी.ए.सेक्रेटरी- जसनूर सिंह
क्रीड़ा कप्तान- यश सिंह
अनुशासन कप्तान- जिया छावड़ा
सदन के चयनित प्रतिनिधि क्रमशः हैं –
सदन कप्तान (वरिष्ठ) उपकप्तान, कप्तान (कनिष्ठ), प्रार्थना सभा प्रभारी👉
(एन्ड्रोमिडा) – सोहम भटनागर,
अर्शिया मखीजा, अमायरा अग्रवाल, देवांशी सिंह
(पिगेसिस) – अनन्या अग्रवाल, अर्ज़रागिनी सारस्वत , श्रेया वर्मा, एंजिल गुप्ता
(ऑरायन) – सृष्टि कपूर, आनंदिता सिंह,सुहाना वर्मा, श्रुति चंद्रा
(फीनिक्स)- देव गौतम, सोनाक्षी सिंह,काव्या अग्रवाल, आरुषि पचौरी।
*मुख्य अतिथि* ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अनुशासन तथा समय के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य करके ही व्यक्ति जीवन लक्ष्य को सरलता से हासिल कर सकता है। उन्होंने छात्रों को निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता* ने छात्र परिषद के सदस्यों को कर्त्तव्य निर्वहन के लिए दृढ़ संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद बोर्ड का अनावरण भी किया गया।
अंत में प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।