Agra News: यमुना किनारे मिला लापता पूर्व प्रधान पुत्र का शव

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत विप्रावली की पूर्व प्रधान गुड्डीदेवी का पुत्र मनीष पुत्र रघुनाथ वर्मा उम्र 23 बर्ष बुधवार शाम को घर से पिनाहट बाजार में दवा लेने गया था।जिसके बाद युवक अचानक लापता हो गया था।घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई थी। परिजनों ने युवक को रिश्तेदारियों सहित हर जगह खोजा मगर कोई अता पता नहीं चल सका।
मनीष वर्मा फ़ाइल फ़ोटो
परिजनों द्वारा लापता युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए गुरुवार को थाना पिनाहट मे गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई थी।वहीं परिजन भी युवक की तलाश में लगे हुए थे। परिजनों के तलाश के दौरान गुरुवार को बोलेरो गाड़ी जिससे युवक बाजार आया था एवं अन्य सामान थाना डोकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित यमुना नदी रहनकलां के पास मिली थी। वही शनिवार को सुबह लापता युवक मनीष का शव थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव टडाबली के यमुना नदी किनारे अति बिक्षिप्त अवस्था में मिला। सूचना पर पहंचे परिजन युवक के शव को गांव लेकर आये।
मनीष वर्मा फ़ाइल फ़ोटो
जहां परिजनों में कोहराम मच गया।वही पिनाहट पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक युवक पर एक एक माह का बेटा एवं दो बेटी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।