Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने आग लगाकर की आत्महत्या

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना बसई अरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भरी में गुरुवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय किशोरी पूजा ने अपने घर में अपने आप को आत्महत्या के लिए आग के हवाले कर दिया। किशोरी को आग की लपटों में घिरा देख परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने किसी तरह किशोरी के शरीर में लगी आग को बुझाया। आग से किशोरी काफी झुलस गई।
तत्काल परिजन झुलसी हालत में किशोरी को लेकर निजी वाहन से आगरा पहुंचे जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। वही किशोरी के आग लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।