संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा पुलिस महिलाओं को कर रही जागरूक ,बीएससी छात्रा बनना चाहती है आईपीएस
आगरा पुलिस कमिशनरेट ने शारदीय महानवमी ओर मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को थाना नाई की मंडी की कमान बीएससी दुतीय वर्ष की छात्रा को सौंपी। छात्रा रेनू धाकड़ ने महिला जियो हेल्प डेस्क पर जाकर महिला फरियादी की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि वो एक आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। थाने में किस तरह से काम होता है, पुलिस कैसे लोगों की समस्याओं का निरस्तारण करती है, इसे जानकार उन्हें बहुत लाभ मिला। वो अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए इंस्पायर होंगी।
सुबह 10 बजे बीएससी दुतीय वर्ष की छात्रा रेनू धाकड़ थाना नाई की मंडी पहुंची। यहां पर डीसीपी सिटी सूरज राय, एसीपी कोतवाली , थाना प्रभारी सुभाष चंद्र मौजूद थे। रेनू ने एक दिन के लिए पदभार संभाला। थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने उन्हें पूरे थाने का निरीक्षण कराया। पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी।
एक दिन की प्रभारी ने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को भी सुना। छात्रा रेनू ने थाने में आए फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्याएं जानीं। और जल्द ही समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। छात्रा रेनू धाकरन क्षेत्र की निवासी है , उनके पिता चांदी कारीगर है। परिजन बेटी को पुलिस अधिकारी के रूप में देख बेहद खुश हुए , खुशी के मारे उनकी आखें भर आई।
छात्रा रेनू धाकड़ ने बताया की वह आईपीएस बनना चाहती है, ये अनुभव उनके काम आएगा । एक दिन की थाना प्रभारी बन कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने जाना कि थाने में किस तरह से काम होता है। वो कॉलेज में जाकर अपने दोस्तों को पुलिस द्वारा किए जाने वाले कामों के बारे में बताएंगी। उन्हें आईपीएस बनने का सपना पूरा करने में बहुत लाभ मिलेगा। इस दौरान थाने पर समाजसेवी निहाल सिंह धाकड़ जी एवं हिंदू संगठन के पदाधिकारी योगी यूथ ब्रिगेड ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष विक्की धाकड़ जी महानगर उपाध्यक्ष सुमित भोला जी