Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: कूड़े के ढेर में मिला अन एक्सपायर्ड सरकारी दवाओं का जखीरा

संवाददाता सुशील चंद्रा

पिनाहट: प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है वही ब्लॉक पिनाहट के सेहा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं आते जिसके चलते आस- पास के दर्जनों गांवों के लोग दवाइयों के लिए झोलाछापो पर निर्भर हैं। स्वास्थ्य केंद्र के न खुलने के चलते उसमे रखी दवाएं भी एक्सपायर हो गयीं।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में कूड़े के ढेर में एक्सपायर दवाओं के साथ बिना एक्सपायर हुई दवाओं के दर्जनों सीलबंद डब्बों को पड़े देखा तो उन्होंने हंगामा करना शरू कर दिया जिसके चलते वहां लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। इसमें गंदगी के अंबार लगे हैं। खिड़की दरवाजे टूटे पड़े हैं। अस्पताल परिसर में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है। स्वास्थ्य कर्मी भी अस्पताल नही आते जिसके चलते भीषण गर्मी में दर्जन भर गांव के लोग दवाओं के लिए निजी चिकित्सको के भरोसे हैं।

Agra News: Stockpile of unexpired government medicines found in garbage heap

वहीं बड़ा सवाल यह है कि जिन दवाओं को लोगो के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाना था वे बिना इस्तेमाल व एक्सपायर हुए ही कूड़े के ढेर में कैसे पहुंच गयी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स