संवाददाता रनवीर सिंह : थाना पिनाहट के मनोना गांव और चचिहा गांव पिनाहट पहुंच कर मृतक के परिवार से जानकारी ली ।

अपने शक्त तेवरों के साथ गांव मनोना में जाकर पीड़िता के घर जाकर घटना की जानकारी प्राप्त और पीड़िता के साथ घटी घटना से जुड़े दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात की और दोषियों के खिलाफ जल्दी से जल्दी सीओ पिनाहट को कड़े निर्देश के कार्रवाई करने की कहा और पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कहा। दूसरी घटना चचिहा गाँव पिनाहट में मृतक की पत्नी को जल्दी से जल्द हत्यारों को जेल भेजने को कहा।