Agra News: पड़ौसियों को फसाने के लिए पुत्र ही बना पिता का हत्यारा
एसओजी व पुलिस ने हत्यारे के षड्यंत्र का किया पर्दाफाश

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के मझटीला गावँ में गत अक्टूबर माह में फसल की रखवाली के लिए खेत पर सो रहे किसान लाल सिंह पर अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। किसान की मौत पर उसकी पत्नी भूरी देवी ने पड़ौस के ही चार लोगों पर रंजिश के चलते पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। जांच के दौरान पुलिस को ऐसे कुछ सुराग मिले जिससे पुलिस व एसओजी की टीम को षड्यंत्र का पर्दाफाश करने में देर नही लगी।
टीम ने किसान के पुत्र सुभाष से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारे वाकये को बता दिया।पुलिस को पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसका गावँ के ही रामज्ञान के परिवार से पुरानी रंजिश है। उसके परिवार को फंसाने के लिए उसने योजना बनाई थी कि अपने पिता को घायल कर विपक्षी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देगा लेकिन खेत पर ज्यादा अंधेरा होने के चलते उसकी कुल्हाड़ी पिता के सिर में धंसी रह गयी थी और इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी। वर्ष 2006 में भी उसने रामज्ञान के परिवार को फसाने के लिए अपनी माँ को गोली मारकर घायल कर दिया था।
षड्यंत्र का पर्दाफाश कर पुलिस ने बेगुनाहों को बलि का बकरा बनने से बचा लिया।