Agra News : सामाजिक स्वतंत्रता मिलना बाकी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
जाटव समाज उत्थान समिति के तत्वाधान में बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय /पार्क में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए संयोजक बंगाली बाबू सोनी ने कहा की जाति बिहीन समाज की स्थापना के बिना स्वतंत्रता का कोई महत्व नहीं है। बच्चू सिंह कैथ ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में बाबू जगजीवन राम, शहीद उधम सिंह जैसे अनेकों दलित नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संरक्षक देवकीनंदन सोन ने कहा कि देश की स्वतंत्रता का लाभ राजनेताओं को जितना मिला उतना लाभ गरीबों, सोशितों, दलितों को आज तक नहीं मिला है। आज भी देश में दलितों पर देश के ही दबंग लोगों द्वारा जुल्म ढाए जा रहे हैं।

देवकीनंदन सोन ने कहा कि आज भी देश में सामाजिक स्वतंत्रता मिलना बाकी रह गया है। इस अवसर पर सर्वश्री विनोद आनंद, महेंद्र सिंह,विजय बहादुर सिंह, चेतन मंगल, राजेंद्र भारती, प्रेम सिंह,सुखनंदन सोन, प्रताप सिंह आजाद, मनोज पिपल, सुरेंद्र डेनियल, बंगाली बाबू सोनी, देवकीनंदन सोन ने बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अध्यक्षता बच्चू सिंह कैथ ने की तथा संचालन विनोद आनंद द्वारा किया गया।




