Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- श्रीजनकपुरी महोत्सव के में आज हुई सीता जी विदाई, व्याकुल हुए मिथिलावासी, चहुंओर छाई उदासी, राजा नजर व रानी सुनयना की आंखों से बही अश्रुधारा

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा : तीन दिन से जहां उत्सव और उत्साह का माहौल था, वहां आज उदासी छायी थी। प्रभु श्रीराम संग आज सीता जी विदाई हो गई। जनकमहल में हल्दी के थापे और जौ उछालकर जनकदुलारी मिथिलानगरी में हमेशा सम्पन्नता और वैभवता को बरकरार रखने की कामना के साथ अयोध्या विदा हो गईं। और पीछे रह गए रोते बिलखते मिथिलावासी।

सीता जी की विदाई ने आज जनकपुरी के हर व्यक्ति की आंखों को नम कर दिया। वहीं राजा जनक (प्रमोद वर्मा) व रानी सुनयना (मंजु वर्मा) का हृदय बेटी की विदाई की घड़ी नजदीक आने के कारण मुख्य मंच पर बारातियों की मिलनी के समय से ही उदास हो गया। तीन दिन से जिस मिथिलानगरी में खुशियां छायी थीं आज व्याकुलता थी। रोशनी की चकाचौंध तो थी लेकिन न तो चेहरों पर हंसी थी और न ही हृदय में प्रसन्नता।

Agra News- Sita ji was bid farewell today in Shri Janakpuri Mahotsav, Mithila residents were distraught, sadness prevailed everywhere, tears flowed from the eyes of King Nazar and Queen Sunayana

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, राजीव शर्मा, अनुराग उपाध्याय, मुनेन्द्र जादौन, राहुल सागर, निशान्त चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स