Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : श्री पूरनचंद मित्तल मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा वनस्थली विद्यालया में श्री पूरनचंद मित्तल मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान (फूटा अध्यक्ष, पूर्व सपा प्रत्याशी) और श्री ऋषभ गुप्ता (पार्षद, विजय नगर) द्वारा फीता काटकर और मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया।Agra News : Shri Puranchand Mittal Memorial Sports Meet inaugurated

कार्यक्रम में MIGFRE के चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल, को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा, और एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती नूपुर सिंघल ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा, “खेल हमारे जीवन को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं। यह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।”
श्री ऋषभ गुप्ता ने कहा, “छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन उनकी क्षमताओं को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं।”
श्री वीरेंद्र मित्तल ने कहा, “खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं। यह अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं।”
श्री मनीष मित्तल ने कहा, “स्पोर्ट्स मीट का उद्देश्य छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करना है।”
श्रीमती रीना जालान ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन छात्रों को आत्मनिर्भर और उत्साही बनाते हैं।”
डॉ. स्वाति चंद्रा ने कहा, “खेल जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं, जो छात्रों को नेतृत्व और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।”
श्रीमती नूपुर सिंघल ने कहा, “खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं और यह छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने में मददगार हैं।”Agra News : Shri Puranchand Mittal Memorial Sports Meet inaugurated

कार्यक्रम में AVMD इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान, KVPS की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ, आगरा वनस्थली विद्यालया के कोऑर्डिनेटर दिनेश सर, और आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालया की कोऑर्डिनेटर मिसेज मनाली मैडम की उपस्थिति रही।

 

विजेताओं की सूची

नींबू रेस

(कक्षा 9)

लड़के:

1. आदित्य शर्मा (AVMD)

2. आदर्श(AVV)

3. सौम्या राजपूत(KVPS)

 

लड़कियां:

1. पलक कुकरेजा (DPIC)

2. निकिता(AVV)

 

वन लेग रेस

(कक्षा 10)

लड़के:

1. शोभित (KVPS)

2. लव (DPIC)

3. उदय सिंह (AVV)

 

लड़कियां:

1. प्रिंसी (AVMD)

2. अंशिका (KVPS)

3. कनक (DPIC)

 

अवरोध रेस

(कक्षा 11)

लड़के:

1. प्रेम (DPIC)

 

लड़कियां:

1. कृतिका (DPIC)

 

(कक्षा 12)

लड़के:

1. वासु (DPIC)

 

कैरम

कक्षा 1: आदित्य (DPIC)

कक्षा 2: विंकल (KVPS)

कक्षा 3: प्रशांत (AVMD)

कक्षा 4: आर्यन (AVPV)

शतरंज

कक्षा 1: यश (KVPS)

कक्षा 2: वंश (KVPS)

कक्षा 3: छवि (KVPS)

कक्षा 4: उदित (KVPS)

टग ऑफ वॉर

(कक्षा 9-12)

लड़के: DPIC विजेता

लड़कियां: AVV विजेता

कार्यक्रम का कुशल संचालन AVMD इंस्टिट्यूट के वाइस प्रिंसिपल श्री यतेन्द्र सरस्वत ने किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षकों और आयोजन समिति का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स