Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) की टीम ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

संवाददाता कमल सिंह की रिपोर्ट

आज दिनांक 11.12.2024 को फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग श्री वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप टीम के द्वारा स्टेशन के एक सिरे से दूसरे सिरे तक निरीक्षण किया| जिसके अंतर्गत स्टेशन ,प्रतीक्षालय कक्ष ,प्लेटफॉर्म, कैटरिंग स्टाल,बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया,रिजर्वेशन ऑफिस व वाटर बूथ आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया व उसके बारे मे दिशा-निर्देश दिए एवं जिस बिन्दुओं पर इंप्रूवमेंट की जरूरत थी उसको संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने हेतु मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को काउंसिल किया गया व स्टेशन की साफ़ –सफाई उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया । स्टेशन में जो भी कमियां और जरूरत है उसे दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते है । जिससे यात्रियों की सुविधायों में बढ़ोत्तरी की जा सके तथा उन्हें कम से कम असुविधायों का सामना करना पड़े ।Agra News: Service Improvement Group (SIG) team inspected Fatehpur Sikri railway station

 

इस निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग श्री वीरेंद्र सिंह के साथ सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री टी के अग्निहोत्री, सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजिनियर श्री मुकेश मीना व अन्य अधिकारी , सुपरवाइजर व कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स