Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- परम श्रद्धेय नेताजी पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

परम श्रद्धेय नेताजी पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री 8 बार विधायक 1बार MLC 7 बार के लोकसभा सांसद स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आगरा फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा वर्मा जी की अध्यक्षता में गोस्टी का आयोजन किया सभी वरिष्ठ नेताओ कार्यकर्ताओ ने माननीय नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कीय जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने माल्यार्पण किया नेताजी के संघर्षील जीवन पर चर्चा हुई श्री कृष्ण वर्मा ने कहा नेताजी किसानों गरीबों मजदूरों आशहायो के लिए भगवान सुरूप थे नेताजी के मुख्यमंत्री रहते हुए।कुछ फैसले जो सदा सदा के लिए याद किए जाएंगे जैसे मंडी में लगने वाली किसानों पर चुंगी को खत्म करना सरकारी हॉस्पिटल में पर्चे को 1 रूपय करना रक्षा मंत्री रहते हुए शहीद फौजियों का सब उनके परिवार तक पहुंचाना जैसे उनके फैसलों को सदा याद किया जाएगा। Agra News- Seminar on the second death anniversary of the most revered Netaji, former Defense Minister and former Chief Minister

महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा मुलायम सिंह यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ, समाजवादी व्यक्ति और समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे। छह दशक से अधिक के अपने राजनीतिक जीवन के दौरान, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तीन कार्यकालों तक सेवा की, और भारत सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया।Agra News- Seminar on the second death anniversary of the most revered Netaji, former Defense Minister and former Chief Minister

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव ने किया।प्रमुख रूप से आदि लोग मौजूद रहे राम सहाय यादव, वीरेंद्र सिंह चौहान,राजपाल यादव, राम गोपाल बघेल, आजाद सिंह जाटव, नितिन कोहली, मधुकर अरोरा,पवन प्रजापति,प्रहलाद सिंह गुर्जर, तेजवीर सिंह बघेल, संदीप यादव,कालीचरन प्रजापति,हरेंद्र तोमर, राहुल चौधरी, इमरान कुरेशी, मुबीन खान,सुलेखा श्रीवास्तव, मुकेश कर्दम ,बलविंदर सिंह जाटव, असलम वारसी,बच्चू सिंह निषाद ,के वी चौधरी, राकेश धनगर, पिंटू यादव , मुकेश यादव ,अनूप यादव, शिवपाल यादव, नीटू यादव, आदित्य गौतम, संतोष पाल बघेल, अतुल सविता, विराट यादव,गुड्डी भारती, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स