संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट : क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित दर्जनों गांवों में लोग कठिनाइयों में गुजर बसर कर रहे हैं।लोगों को प्रशासन से मदद का इंतजार है।ऐसे में तुलसी तपोवन वृन्दावन के परम पूज्य आचार्य प्रवर श्री कौशिक जी महाराज के पावन सानिध्य मे आचार्य कौशिक फाउण्डेशन द्वारा चंबल नदी मे आयी बाढ से प्रभावित हुए 14 गांवो मे खाद्य सामग्री व कपडे बांटे गये।कौशिक फाउण्डेशन के सचिव रामदेव शास्त्री व पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के पुत्र सूरज शर्मा के द्वारा बाढ प्रभावित रेहा,बरेण्डा,कछियारा,उमरैठा पुरा, क्योरी बीच का पुरा,क्योरी ऊपरीपुरा, गुढा, गोहरा, रानीपुरा,भटपुरा,झरना पुरा,डाल का पुरा सहित 14 गांवो में खाद्य सामग्री बांटी गयी।

जिनमें दस किलो आलू,आटा,पांच किलो चावल,दाल तेल,चीनी,चाय,हल्दी नमक,मोमबत्ती के अलावा कपडे के करीब एक हजार पैकेट वितरित किये गये।रामदेव शास्त्री ने बताया कि संस्था ने बाढ पीडित लोगो की मदद का बीणा उठाया गया है।

वे घर घर जाकर लोगो की मदद कर रहे है।वही इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया, अजयराज शास्त्री,विद्याराम शर्मा, रामनरेश कोशिक,राकेश कौशिक, रेहा प्रधान अजय कोशिक,रामसेवक शर्मा, रामौतार कोशिक,पप्पू उपाध्याय, श्यामबरन शर्मा,मनोज तैनगुरिया ,सुरेन्द्र पाराशर रिंकू भदौरिया,दिनेश चौधरी,आदि लोग मौजूद रहे ।