संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक साधू काली मंदिर की छत से गिर कर घायल हो गए इलाज को ले जाते समय उनकी मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार साधु शिशु पाल गोस्वामी पुत्र गोरख नाथ गोस्वामी उम्र करीब 65 वर्ष निवासी गोस्वामी मोहल्ला बटेश्वर पिछले करीब दस वर्षों से बटेश्वर में यमुना किनारे बने 101 मंदिर श्रखला के काली माता मंदिर पर रहकर सेवा कर रहा था।शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में साधू मंदिर की छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।साधू के छत से गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए साधू को जयपुर ले गए।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।साधू का शव जयपुर से वापस आने पर परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं साधू के परिजनों ने साधू को छत से धक्का देकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस साधू की मौत की छानबीन कर वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मृतक फ़ाइल फोटो