Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: राहत:रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जाँच में नहीं मिला संक्रमित

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: गाँवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद गावँ गावँ जाँच अभियान चलाया जा रहा है। बाह सीएचसी के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा द्वारा टीम गठित कर गाँवों में संक्रमितों को चिन्हित करने का अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें रविवार को क्षेत्र के एमनपुरा गावँ में 7,बाह देहात में 8,विक्रमपुर में 10 , पुरा खुशीलाल में 7,बिचौला में 15,पुरा नीमडांडा में 20, क़्वारी में 11 और चांगौली लाल में 10 लोगों के सैम्पल लिए जिसमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि रविवार को राहत देखने को मिली है जिसमें 88 लोगों की जाँच में किसी भी गावँ में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है।