Agra News : पारस हॉस्पिटल में भर्ती रही बाह निवासी महिला को भेजा गया क्वारंटाइन

संवाददाता सुशील चंद्र : क़स्बा बाह निवासी आशा देवी पत्नी पप्पू सिंह निवासी गढ़ा पचौरी वार्ड नंबर 20 को आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन और सेंपल जाँच के लिए आगरा भेजा है।उक्त महिला थाना न्यू आगरा के निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में पिछले कुछ दिनों इलाज कराने के बाद घर लौटी थी।ज्ञात हो कि पारस हॉस्पिटल में पिछले दिनों 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब वहाँ भर्ती रहे मरीजों को ढूँढकर क्वारंटाइन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव जमातियों और अस्पताल के पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों के संपर्क में आये सभी लोगो को ढूँढकर क्वारंटाइन कराया जा रहा है। एतिहातन बाह निवासी महिला के परिवार के अन्य सदस्यों को भी होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी गयी है।महिला को क्वारंटाइन के लिए आगरा भेजे जाने की सूचना से क़स्बा के लोग भी चिंतित हो उठे हैं।