संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: ब्लॉक जैतपुर के पारना गावँ के बीहड़ में चर रही गाय को एक अजगर जिंदा निगल गया। अजगर को देख चरवाहों में हड़कंप मच गया।

गाय को निगलता देख चरवाहे हिम्मत जुटाकर उसे अजगर के चंगुल से बचाने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक अजगर गाय को अधिकांश निगल चुका था केवल उसका पिछला हिस्सा व पैर ही दिख रहे थे तथा अजगर का पेट फूला हुआ था।
ग्रामीणों के मुताबिक अजगर 15 से 16 फ़ीट लंबा था। चरवाहों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अजगर को डंडों की सहायता से आबादी से दूर बीहड़ में पहुंचा दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।