Agra News: आज आठवें दिन भी जलभराव को लेकर जारी रहा धरना प्रदर्शन

संवाददाता सुशील चंद्रा
थाना बाह क्षेत्र के बाह बिजौली मार्ग पर जल भराव के कारण हो रही समस्याओं के लिए ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा।धरना प्रदर्शन शांति रूप से चला ग्रामीणों की मांग है जब तक जिलाधिकारी महोदय धरना स्थल तक नहीं आ जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि हम सभी ग्रामीणों की एक ही मांग है कि इस समस्या का स्थाई समाधान हो और जिलाधिकारी महोदय मामले पर संज्ञान लेकर धरना स्थल पर आएं। आज हम लोगों द्वारा शांतिपूर्वक धरना दिया गया है।धरना में श्री सरोज देवी, रामबेटी, पप्पी बेगम, दिलीप बर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख,अरुण उपाध्याय, अनूप पांडे, आशीष भदौरिया, मंसाराम बघेल, अजय राजावत, राम दुलारे शर्मा, बीके गुप्ता, जगवीर सिंह भदोरिया, दिलीप सिंह राठौड़, उमाशंकर शर्मा एडवोकेट, रामकली कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, सचिन मेडिकल, संजय यादव, रघुवीर कुशवाहा, मुन्नी बाल्मीक, राम प्रकाश दीवान जी, जगजीत सिंह, रामजीलाल कौशल,संजीव कुशवाहा, सेमरी सिंह गुर्जर, सत्य प्रकाश सिंह, कृष्णकांत, राजेश परिहार, दिलीप, सूरजपाल, कृष्णा देवी कुशवाहा, मेवाराम बघेल, राम सिंह भदौरिया रेडियो रामबेटी शीला देवी ओमवती देवी आदि उपस्थित रहे।