Agra News: सड़क दुर्घटना में डाक अभिकर्ता पति सहित हुई घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा निवासी डाक अभिकर्ता अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से फतेहाबाद जा रही थी। स्टेट हाईवे पर जरार के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक उनकी बाइक में टकरा गयी जिससे डाक अभिकर्ता व उनके पति घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी गुप्ता डाक अभिकर्ता हैं। वह मंगलवार सुबह अपने पति अनुज गुप्ता के साथ मोटरसाइकिल से फतेहाबाद के लिए जा रही थी तभी आगरा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई जिससे डाक अभिकर्ता व उनके पति उछलकर सड़क पर जा गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया यहां से हालत गंभीर होने पर पति पत्नी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।