Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News : सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए लगा रही थाने के चक्कर

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद आगरा ।आगरा में एक सामूहिक दुष्कर्म के बाद में वीडियो बनाने और शिकायत करने पर वीडियो वायरल की धमकी देकर के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसमें दुष्कर्म पीड़िता का आरोप है कि वह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस ने मुकदमा लिखना तो दूर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़िता का प्रार्थना पत्र भी नहीं लिया गया है।

मामला थाना सदर बाजार के अंतर्गत ककल विहार कॉलोनी निकट बाबा आटा चक्की देवरी रोड आगरा बताया गया है की नूर महल थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद निवासी एक युवती पिछले कई सालों से आगरा के देवरी रोड पर रहती थी। जिसमें देवरी रोड पर रहने वाले एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने घरवालों और दोस्तों को लेकर के आता था और उनसे शारीरिक संबंध बनाने कहने लगे और मना करने पर जान से मारने का वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। इसी तरह उपरोक्त आरोपियों के द्वारा कई बार प्रार्थी या के साथ में सामूहिक दुष्कर्म किया गया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई प्रार्थी या किसी तरीके से आरोपियों से जान बचाकर के थाने पहुंची और थाने पहुंचकर के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र थाना सदर पुलिस को दीया मगर पीड़िता का आरोप है कि थाना सदर पुलिस ने प्रार्थना की रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर उसका प्रार्थना पत्र भी थाने पर नहीं लिया गया। सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर जब मीडिया ने मामले में हस्तक्षेप करना शुरू किया तब कहीं जाकर के थाना सदर पुलिस ने पीड़िता का प्रार्थना पत्र लिया और घटना की जांच की बात कह कर गए पीड़िता को थाने से टहला दिया। जबकि पीड़िता लगातार थाने पर आरोपियों के दबंग होने और उसको जान से मारने की धमकी देने के अलावा अपनी जान का खतरा बता रही थी। इसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई तो दूर पीड़िता को सुरक्षित रखना भी मुनासिब नहीं समझा।
जब इस बारे में थाना प्रभारी सदर बाजार से बात की गई तो उन्होंने पीड़िता का मुकदमा दर्ज करने की बात मीडिया से कहीं ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स