Agra News : थाना जीआरपी टूंडला द्वारा 15000 का इनामिया को बिहार से किया गिरफ्तार

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व श्रीमान उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग आगरा के दिशा निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रेलवे इटावा के कुशल पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व मे आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं पुरुस्कार घोषित अपराधी/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत जी0आर0पी टुण्डला जंक्शन टीम द्वारा दिनांक 29.06.2024 को सम्बन्धित मु0अ0सं0 108/11 धारा 328/379/307 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला व लगभग 13 वर्ष से मफरूर व 15000/- रुपये से पुरुष्कार घोषित/वांछित अपराधी अभियुक्त आजिम पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 बैसा जुरैल थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज (बिहार) के मस्कन पर थाना बहादूरगंज जिला किशनगंज (बिहार) की पुलिस का सहयोग लेकर दबिश दी गयी तो अभि0 उपरोक्त को मस्कन से गिरफ्तार किया गया ।
ट्रान्जिट रिमाण्ड द्वारा मा0 न्यायालय ACJ(JD)-04 फिरोजाबाद के समक्ष पेश किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
ईनाम घोषित अपराधी/वारंटी अभियुक्त आजिम पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 बैसा जुरैल थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज (बिहार) उम्र-36 वर्ष
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 29.06.2024 समय 12.40 बजे , स्थान – नि0 बैसा जुरैल थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज (बिहार)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त–*
मु0अ0सं0 108/11 धारा 328/379/307 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला
*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
1.थानाध्यक्ष अरविन्द भारद्वाज थाना जीऱआरपी टूण्डला जं0
2.व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव थाना जीआरपी टूण्डला
3.है0का0 372 भगत सिंह थाना जीआरपी टूण्डला ।
4.है0का0 1112 मौनेन्द्र सिंह थाना जीआरपी टूण्डला ।
5.है0का0 205 रामचन्द्र सिंह थाना जीआरपी टूण्डला ।
6.है0का0 विजय सिंह थाना जीआरपी टूण्डला ।
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा