Agra News: बटेश्वर में महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष बाह ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

सुशील चंद्रा : बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बटेश्वर में आगामी महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।बैठक में व्यवस्था दुरुस्त रखने पर लोगों के साथ चर्चा की साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की। बता दें कि बाह थाना क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर में पुलिस चौकी पर बुधवार को आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य एवं ग्रामीण लोगों की एक बैठक थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें महाशिवरात्रि त्यौहार पर व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय लोगों से जानकारी ली गई।
विदित हो कि बटेश्वर तीर्थ में महाशिवरात्रि पर भगवान भोले के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर दराज से दर्शन और रुद्राभिषेक करने के लिए आते हैं। उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस तैयारियों में जुट गई है।पुलिस ने तीर्थस्थल में पहुंचने वाले कांवड़ियों के लिए रास्ते का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को अपने अपने सुझाव दिए क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया।बटेश्वर चौकी इंचार्ज चित्र कुमार,एसआई तुषार, रामनाथ यादव, चरण सिंह, विजेंद्र पाराशर, राकेश बाजपेई,शिव सिंह वर्मा,पप्पू यादव,हीरा सिंह,रुमाल सिंह,दिनेश मिश्रा,सुमन वर्मा, सूरजसिंह,लक्ष्मीनारायण,मुन्नेश यादव, अशोक गोस्वामी, जसवंत, सुभाष यादव,सूरज सिंह,राकेश वर्मा,जितेंद्र यादव,बी के उपाध्याय,आदि लोग मौजूद रहे।