Agra News: दहेज एक्ट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना बाह क्षेत्र के मई गांव में बीते 7 जून को एक नव विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके संबंध में मृतका के भाई ने ससुराल के पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या और उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दहेज एक्ट में बांछित जिंतेंद्र उर्फ भोजराज
पुलिस ने मृतका के भाई अवधेश कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी सलेमपुर नगला खार थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद की तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट और उत्पीड़न के मामले में मुकद्दमा दर्ज किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दहेज हत्या के मामले में बांछित आरोपी जिंतेंद्र उर्फ भोजराज पुत्र सतीश उर्फ कल्लू कहीं जाने की फिराक में खांद चौराहे पर खड़ा है।पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए खांद चौराहे से बांछित को गिरफ्तार कर लिया।जहां से शनिवार को उसे जेल भेज दिया।