Agra News: नए कानूनों से सम्भ्रांतजनों को पुलिस ने किया जागरुक

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: केंद्र सरकार के तीन नए कानून सोमवार से लागू हो गए। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्रदेश के सभी थानों में नए कानूनों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों के साथ एक बैठक के माध्यम से नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी।
पिढौरा में थाना प्रभारी उदयवीर के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारियों व सम्भ्रांतजनो के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने नए कानूनों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नए कानून से आम जनमानस को छोटे से छोटे अपराध के लिए थानों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। लोग इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे।
नए कानून के तहत आईपीसी की धारा अब बीएनएस के तहत जानी जाएगी। प्रत्येक अपराध से संबंधित धारा बदल गयी है। नई धाराओं के मुताबिक ही आगे कार्यवाहियां होंगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने नए कानूनो के संबंध में मोबाइल एप एनसीआरबी संकलन ऑफ न्यू क्रिमिनल लॉ लांच किया है। यह एप सभी के लिए उपयोगी है। यह नए कानूनों के सभी अध्यायों और धाराओं को जोड़ने वाला एक सूचकांक देता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कानूनी धाराओ से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किए गए।
बैठक में मुकेश शुक्ला, ज्ञानसिंह, फूलसिंह, एस आई गण, विजय सिंह वर्मा, हकीम वर्मा, विद्याराम वर्मा, बच्चू प्रधान, धर्मवीर, हुकुम सिंह, अम्मेश शर्मा, रतिमंत बघेल प्रधान, अवनीश, राम अवतार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।