Agra News: यमुना नदी से खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने पकड़ा

संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: यमुना नदी से बालू का खनन पिढौरा, कमतरी,कोट,विक्रमपुर आदि घाटों से किए जाने के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं।हालांकि पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर इन पर कार्यवाही भी की जाती है लेकिन खनन माफिया सक्रिय रहते हैं।रविवार सुबह पुलिस को पिढौरा के चंडीशाला के नीचे यमुना नदी से बालू खनन किए जाने की सूचना मिली।
सूचना के आधार पर पहुँची पुलिस को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों को यमुना नदी में दलदल में फँसाकर भाग गए।पुलिस ने ट्रैक्टरों को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं निकाल सके बाद में जे सी बी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों को निकालकर थाने ले आयी।
थानाध्यक्ष पिढौरा प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को पिढौरा के चंडीशाला के नीचे यमुना नदी से अवैध खनन की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस को यमुना नदी से दो ट्रैक्टर ट्रॉली खनन करते मिले जिन्हें पकड़कर थाने लाया गया है।खनन माफियाओं के नाम मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है।नामों को मुकद्दमा पंजीकृत करने के बाद उजागर किया जाएगा।