संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने चोरी की बाइको को काटकर कबाड़े में बेचने वाले गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को क्षेत्र में चोरी की बाइकों को खरीद कर उनके पार्ट्स को काटकर सामान को कबाड़े में बेचे जाने की सूचनाएं मिल रहीं थीं।पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए मुखबिरों का सहारा लिया।
मुखबिर द्वारा पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली। जिस पर थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने पुलिसकर्मियों के साथ चोरी की बाइक काटने वाले गैंग को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर गुरुवार को थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए कस्बा पिनाहट के मोहल्ला खटीक रघुनाथपुरा निवासी विमल खटीक पुत्र इंद्रपाल के कबाड़े की दुकान पर छापेमारी की जहां मौके पर चोरी की बाइकों को काटकर पार्ट्स अलग करते हुए गैंग के 3 लोग विमल खटीक पुत्र इंद्रपाल, सुनील पुत्र राकेश खटीक निवासी मोहल्ला खटीक रघुनाथपुरा कस्बा पिनाहट एवं सुमेर तौमर पुत्र जनक सिंह निवासी मेदी का पुरा थाना मंसुखपुरा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके से कबाड़ की दुकान से एक चोरी की अपाचे वाहन संख्या DL8S ND 3489 सहित 125 किलो कटी हुई बाइकों के पार्ट्स बरामद कर थाने लेकर पहुंची।
जहां पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि चोरी की बाइकों को खरीद कर काटकर पार्ट्स अलग करके कबाड़े में बेचा जाता था। शनिवार को पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 41 एवं 411, 413, 414 के तहत कार्रवाई कर पकड़े गए गैंग के तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।