Agra News: दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना खेडा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत चित्रपुरा गावँ में गुरुवार दोपहर दबंगों ने चचेरे भाइयों की खेत पर जाते समय घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे।परिजनों ने गावँ के ही दर्जनभर हमलावरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज कराया था।

हत्याकांड के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा सुधीर कुमार ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की थीं।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया था । रविवार दोपहर गठित टीम नदगवां चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन को लेकर चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चित्रपुरा दोहरे हत्याकांड के कुछ आरोपी चंबल नदी को पार कर मध्यप्रदेश की सीमा में जा रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुँच गयी पुलिस को देखते ही तीन आरोपी भागने लगें लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर टीनोको हिरासत में ले लिया।पकड़े गए आरोपियों में कल्लू उर्फ कलियांन सिंह पुत्र गंगा सिंह उम्र करीब 50 वर्ष, शिवकुमार पुत्र एवरन सिंह उम्र 45 वर्ष,अशोक पुत्र गंगा सिंह उम्र 58 वर्ष शामिल हैं।

पकड़े गए आरोपियों से चैकिंग के दौरान एक तमंचा 315 बोर ,एक तमंचा 12 बोर व पांच जिंदा कारतूस व एक बल्लम बरामद की गई है।बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।क्षेत्राधिकारी बाह ने बताया कि हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।जल्द फरार हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।




