संवाददाता: सुशील चंद्रा
बाह: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शुक्रवार को जरार निवासी साहिद की मोटरसाइकिल उसके बंद मकान से अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी जिसके संबंध में पीड़ित ने थाना बाह पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
रविवार को पुलिस द्वारा लूट, चोरी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिस ने भदरौली चौराहे से एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। कागज मांगने पर वह मोटरसाइकिल के कागज नही दिखा सका। सख्ती से पूछने पर युवक ने मोटरसाइकिल चोरी करने के सम्बंध में बताया।

पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम रोबी पुत्र रहीश निवासी जरार बताया। आरोपी को पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया।