Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: मासूम छात्र को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चंद्रा

पिनाहट: ब्लॉक क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 के छात्र को पहाड़े न सुनाने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया। छुट्टी के बाद छात्र रोता हुआ घर पहुंचा तो परिजनों ने छात्र से कारण पूछा, जिस पर उसने सारी घटना परिजनों को बता दी।परिजनों ने पुलिस को मासूम को शिक्षक द्वारा थर्ड डिग्री दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Agra News: Police arrested the teacher who brutally beat an innocent student

बता दें कि टोडा के प्रमोद सिंह का सात वर्षीय पुत्र आशिक गावँ के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है। पिता के मुताबिक शुक्रवार को आशिक रोजाना की भांति विद्यालय गया था जहां शिक्षक अशोक कुमार ने उससे 7 का पहाड़ा पूछा। पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया। छात्र ने घर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों को बताया तो परिजन विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक ने उनसे भी अभद्र व्यवहार किया। रविवार को शिक्षक के व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Agra News: Police arrested the teacher who brutally beat an innocent studentसोमवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। ग्रामीणों ने स्कूल की मान्यता रद्द कराने तथा शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स