Agra News: बाबरिया गैंग की सात महिलाओं को अवैध गाँजे सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
भीड़ भाड़ वाले मेलों, कथाओं व सत्संगो में देती थीं चोरी की वारदातों को अंजाम

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: सावन माह में बटेश्वर में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं व कावड़ियों की भारी भीड़ में जेबकटी, चेन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम देने वाले गैंग के 7 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया।
सोमवार को सोमवती अमावस्या के चलते धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन व रुद्राभिषेक को उमड़े। श्रद्धालुओं की भीड़ में बाबरिया गैंग के गुर्गे भी शामिल होकर मंदिर परिसर व घाटों पर पर्स चोरी, जेब कटी व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे। भीड़ में वारदातों को रोकने के लिए सादा कपड़ों में महिला व पुरूष पुलिसकर्मी भी मौजूद थे तभी पुलिसकर्मियों को भीड़ में कुछ महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। संदिग्ध लगने पर पुलिस उक्त महिलाओं को पकड़कर थाने ले आयी। तलाशी लेने पर पकड़ी गयी सातों महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने सात किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ी गई सातों महिलाओ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ये बाबरिया गैंग की सदस्य हैं ।
ये भीड़ भाड़ वाले मेलों, सत्संग कार्यक्रमों व कथाओं आदि में अपने गिरोह के साथ जाती हैं और मौका पाकर चेन स्नेचिंग, पर्स चोरी व जेब कटी की घटनाओं को अंजाम देती हैं। पकड़ी गई महिलाओं में गुड्डू पत्नी बच्चू, गीता पत्नी कलुआ, सुमन पत्नी सनी, रेखा पत्नी राजकुमार, काली पत्नी अलीन सभी निवासी चिकसान भरतपुर , लक्ष्मी पत्नी महावीर, सपना पत्नी विक्रम दोनों निवासी एटा हैं।