Agra News: पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चन्द्रा
जैतपुर: जैतपुर थाना पुलिस को चैकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को अवैध हथियारों एवं कारतूस बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार देर शाम पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु और वाहन की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मध्य प्रदेश के भिंड से बाइक द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के सदस्य मय हथियारों के आगरा क्षेत्र में तस्करी करने जा रहे हैं जिस पर थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ सतर्क हो गए। पुलिसकर्मियों ने जैतपुर उदी मार्ग पर कान्हरपुरा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक पर सवार गैंग के तीन सदस्यों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे पुलिस को देखते ही भागने लगे।
पकड़े गए अभियुक्त पवन,दीपक और बंटी
पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर गैंग के सदस्यों से 2 अवैध देशी तमंचा, एक पिस्टल, जिंदा कारतूसों साहित 2 मोबाइल व पल्सर बाइक MP 30 MU 3279 बरामद की। पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस थाने ले आई।थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए गैंग के सदस्यों ने अपना नाम पवन पुत्र रामनरेश निवासी महुआशाला थाना खेड़ा राठौर, दीपक कुशवाहा पुत्र मानसिंह निवासी नीमगांव थाना बरासौ जनपद भिंड मध्य प्रदेश एवं बंटी कुशवाह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी द्वारका कॉलोनी थाना कोतवाली सिटी जनपद भिंड मध्य प्रदेश बताया।
गैंग के सदस्य मध्य प्रदेश से आगरा जनपद क्षेत्र में अवैध हथियारों और कारतूसों की तस्करी करने आए थे।पकड़े गए तीनों अवैध हथियार तस्करी करने वाले गैंग के सदस्यों को 3/25 आर्म्स एक्ट में कार्यवाही कर शनिवार को जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह,हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, राकेश कुमार, संजय कुमार व कांस्टेबल अवनीश कुमार शामिल रहे।