Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News: पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता, बीस हजार का इनामी अभियुक्त किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की दोपहर पिनाहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीस हजार का इनामी अभियुक्त अर्जुनपुरा की पुलिया से धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम साधु यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र एवरन सिंह है जो कि धोखाधड़ी करने वाली पाँच सदस्यीय टीम का सदस्य है और किन्नर पुरा इटाइली का निवासी है।

अभियुक्त साधु यादव युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठेका लेता था।उक्त अभियुक्त के तीन साथी पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।जबकि फरार चल रहे दो लोगों में से एक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।बाकी एक की तलाश जारी है।

अभियुक्त साधु यादव उर्फ दीपक यादव

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के आदेशानुसार थाना पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन को लेकर चैकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीस हजार रुपए का इनामी अभियुक्त साधु यादव जो कि कई मामलों में बांछित है वह अर्जुनपुरा की पुलिया पर खड़ा है।पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर बांछित चल रहे अभियुक्त को धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर थाना पिनाहट, थाना ताजगंज आगरा,थाना गढ़ी पुख्ता शामली में कई मामले पंजीकृत हैं।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नरेंद्र कुमार सर्विलांस टीम,उप निरीक्षक अजय कुमार प्रभारी स्वाट टीम आगरा,उप निरीक्षक अरुण भाटी चौकी प्रभारी भदरौली, कांस्टेबल चौलेंद्र शर्मा, मुकुल शर्मा, भानु प्रताप, अजय कुमार, शुभम सारस्वत स्वाट टीम आगरा,हेड कॉन्स्टेबल आदेश त्रिपाठी, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार, करनवीर सिंह,दीपक कुमार, अजीत कुमार, राजकुमार सदस्य सर्विलांस टीम आगरा,कांस्टेबल पंकज यादव,अभिषेक कुमार, साहब सिंह थाना पिनाहट शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स