Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं..प्रताप नगर क्षेत्र में भगवान श्री राम, माता जानकी एवं अन्य स्वरूपों के दर्शन कर क्षेत्रवासी भक्त हुए निहाल, गूँजे जयकारे

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा : संस्कार भारती और श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर-जयपुर हाउस के संरक्षक समाजसेवी अमित जैन एडवोकेट के माधव कुंज-प्रताप नगर स्थित आवास पर मंगलवार को प्रभु राम और माता जानकी सहित सभी स्वरूपों के दर्शन कर क्षेत्रवासी भक्त निहाल हो गए।

Agra News- Play drums to welcome, Lord Rama has come to my house.. Devotees of the area were delighted to see Lord Shri Ram, Mother Janaki and other forms in Pratap Nagar area, cheers resounded
बैंड वादकों की मधुर स्वर लहरियों के मध्य राजा दशरथ संतोष शर्मा और जनकपुरी समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के साथ ज्यों ही भगवान राम सहित चारों भाइयों और माता जानकी के स्वरूप पधारे तो उनके दर्शन, आरती और पुष्प वर्षा के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र में जयकारे गूँजने लगे।इस दौरान बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं और राम जी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी जैसे भजनों और राम भक्त हनुमान की झांकी ने सबको भाव विभोर कर दिया।अमित जैन एडवोकेट ने सपरिवार प्रभु के स्वरूपों की आरती उतारने के बाद कहा कि हमारा परिवार आज धन्य हो गया। हमारे पुण्य कर्मों का उदय हुआ जो प्रभु राम हमारे घर पधारे। पूरा प्रताप नगर क्षेत्र पवित्र हो गया।

Agra News- Play drums to welcome, Lord Rama has come to my house.. Devotees of the area were delighted to see Lord Shri Ram, Mother Janaki and other forms in Pratap Nagar area, cheers resounded
इस अवसर पर अर्चना जैन, मनीष जैन, बबीता जैन, संदीप जैन, नेहा जैन, खुशी, अंशुमन, अनंत, मनोज अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, नंद नंदन गर्ग, रामबाबू हरित, समाजसेवी नीतेश अग्रवाल, गौरव बंसल, ओम स्वरूप गर्ग, अलौकिक उपाध्याय, पार्षद रेनू गुप्ता, जय गुप्ता, राजीव सिंघल, प्रदीप सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश जिंदल, डॉ. मनोज पचौरी, नीनू गर्ग, डॉ. अंशु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अनीता भार्गव, नीता गर्ग, बबीता पाठक भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स