Agra News: प्रथम चरण में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: निकाय चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान पूर्ण होने के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य भी ईवीएम और मतपेटियों में बंद हो गया जिसका परिणाम 13 मई को घोषित किया जाएगा।
2017 के चुनाव की अपेक्षा इस बार कम मतदान हुआ हालांकि शाम होते होते मतदान का प्रतिशत 60 से ऊपर पहुँच गया। कस्बा के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गयी। दोपहर 11 बजे तक कस्बा में लगभग 26 प्रतिशत ही मतदान हो सका। दोपहर को बूथों पर मतदाताओं की संख्या न के बराबर देखने को मिली लेकिन शाम होते होते मतदान का प्रतिशत 60.47 हो गया।
कस्बा में कुल 14342 मतदाताओं के सापेक्ष 8673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
फर्जी मतदान की सूचना पर बूथों की ओर दौड़ी पुलिस
मतदान के दौरान कई बूथों पर फर्जी बोट डाले जाने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीडा, अपर आयुक्त केशव चौधरी एसीपी रविन्द्र प्रताप, थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने कस्बा के बूथों का निरीक्षण किया लेकिन फर्जी मतदान की सूचना अफवाह निकली। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।