बाह: कस्बा के कोतवाली में आगामी त्यौहारों को लेकर विभिन्न समुदायों के संभ्रांत जनों के साथ शांति समितिकी बैठक की गई।जिसमें सभी लोगों से त्यौहारों को आपसी प्रेम व सौहार्द से मनाने की बात कही गयी।

वैसे भी कस्बा बाह हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों के आपसी प्रेम के लिए जाना जाता है जहाँ हिन्दू और मुसलमान एक दूसरे के त्यौहारों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी बाह ने इस माह में आने वाले ईद के त्यौहार को सादगी से मनाने की मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की।

साथ ही गाइड लाइन के मुताबिक ही मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ने की बात कही।बैठक के दौरान कस्बा के विभिन्न समुदायों के संभ्रांत जन मौजूद रहे।