Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: पत्रकार को हुआ पितृशोक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत 7 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए पत्रकार के बुजुर्ग पिता का करीब एक माह के इलाज के बाद मंगलवार सुबह देहांत हो गया।

Agra News: पत्रकार को हुआ पितृशोक

फाईल फोटो श्री धनपाल सिंह

बता दें कि बाह के संगम विहार कालोनी निवासी सिंचाई विभाग से नलकूप मिस्त्री पद से सेवानिवृत्त समाजसेवी धनपाल उम्र करीब 74 वर्ष 7 अक्टूबर को बाजार से पैदल घर जाते समय कस्बा के अमर पैलेस मैरेज होम के सामने अज्ञात बाइक सवार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका आगरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया।

Agra News: पत्रकार को हुआ पितृशोक

उनके निधन पर डॉ महेंद्र कुमार निगम, आनंद पेंगोरिया, अर्जुन सिंह भदौरिया,अनिल तौमर, श्रीदत्त शर्मा, राजेश शर्मा, अंकित मिश्रा, सुरेश राजपूत, वीर कुमार दुबे, अलख कुमार दुबे, संजय गुप्ता, रामप्रकाश कुशवाह, पप्पू यादव, कुलदीप सिंह, अनुज गुप्ता, अभिषेक तिवारी,नीरज धनगर,शाहिद अंसारी, रिंकू पेंगोरिया, श्याम गुप्ता,दीपू भदौरिया, माखन सिंह,राम सिंह, रमेश कुशवाह आदि ने शोक जताया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स