Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News नच ले आगरा में प्रतिभागियों ने मचाई धूम,शारदा वर्ल्ड स्कूल ने समूह नृत्य में पाया प्रथम स्थान

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

विश्व नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (NTA AGRA) द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस में किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त कलाओं के देवता नटराज के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचन्द गर्ग, नितेश शर्मा, गौरव शर्मा एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मथुरा के दिव्यांश शर्मा का बांसुरी वादन एवं हाथरस गॉट टैलेंट फेम गौरी वर्मा रहीं।
नचले आगरा के मुख मार्गदर्शक की भूमिका निभाई वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्कृति संवर्धक डॉ विजय किशोर बंसल ने किया

Agra News Participants made a splash in Naach Le Agra, Sharda World School got first place in group dance

 
कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम सामूहिक गायत्री मंत्र प्रस्तुति हुई, महिषासुर मर्दिनी मंचन किया गौरी ने, शारदा वर्ल्ड स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ट्री डांस ‘मत काटो मुझे दुखता है’ से,
ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया : जूनियर सोलो डांस में नायरा दुबे जबलपुर से प्रथम, अविका चतुर्वेदी मथुरा से द्वितीय, कियारा धवन फरह से तृतीय।
ऑफलाइन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :
जूनियर सोलो डांस में मानवी गोयल प्रथम, वान्या सारस्वत द्वितीय, पर्ल जैन तृतीय।
सीनियर सोलो डांस में मोनिका प्रथम, अनन्या शर्मा, वैष्णवी कुलश्रेष्ठ तृतीय।
ग्रुप डांस में शारदा वर्ल्ड स्कूल ‘ट्री डांस’ प्रथम, समीक्षा डांस एकेडमी कश्मीर की कली द्वितीय, कोमल ग्रुप डांस तृतीय।
स्पेशल पुरस्कार मिला प्रियांशी बत्रा एवं आराध्या अग्रवाल को।
युगल नृत्य में प्रथम : आयत अली व श्रृष्टि मुद्गल, द्वितीय रहीं मान्या एवं वर्णिका।
सिंगिंग, पोइट्री एवं एक्टिंग में जानवी गोस्वामी, अथर्व पाराशर, जानवी गोस्वामी एवं माही वी कुमार को विशेष पुरस्कार मिला। देश भर से लगभग 70 कलाकारों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया।
निर्णायक मंडल में प्रमुख भूमिका निभाई अमरीश नाथ एवं टोनी फास्टर ने ।

Agra News Participants made a splash in Naach Le Agra, Sharda World School got first place in group dance

 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे एक्टर डायरेक्टर सुनील शाक्य, ललित, शरद कुमार जैन, अमित सूरी, डॉ महेश वर्मा, करन बत्रा, एसके बग्गा, हरेन्द्र पुंडीर।
कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में सहयोग किया लालाराम तैनगुरिया, हरीश लालवानी, समीक्षा सिसोदिया एवं रचना माहौर, व कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन अलका सिंह शर्मा ने किया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स