Agra News: विधायक व मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बाह के ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुआ।जिसमें विधायक रानी पक्षालिका सिंह व मुख्य विकास अधिकारी समेत कई आला अधिकारियों ने शिरकत की।
ब्लॉक के कृषि संभागीय मीटिंग हॉल में पक्षालिका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंदन,जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कई आला अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ से आए पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पंचायती राज विभाग एक्ट व बलवंत राय मेहता समिति के बारे में समझाया गया ताकि प्रधानों को उनके अधिकारों को लेकर ग्राम पंचायत व जिला स्तर पर कर्तव्यों को लेकर वंचित न होना पड़े।
देहात क्षेत्रों में बढ़ रहे डेंगू बुखार व वायरल बुखार को लेकर वाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने समस्त ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों को स्वास्थ्य कैंप लगवाने व दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत स्तर पर गंभीर बीमारियों जैसे टी वी को लेकर प्रधानों को घर घर जाकर मॉनिटरिंग कराने की बात कही ताकि कोई भी व्यक्ति टीवी ग्रसित न रहे। अगर कोई भी व्यक्ति बीमार है तो ग्राम प्रधान द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में अवगत कराया जाए। इस दौरान समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान, अधिकारीगण, पंचायत सचिव प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रहे।