Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: तीसरे सोमवार को ब्रह्मलाल जी महाराज पर लाखों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बटेश्वर धाम में सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा।भारी भीड़ के चलते खांद चौराहे पर 3 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।बटेश्वर क्षेत्र में रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं का जमाव वाडा शरू हो गया था।सुबह होते होते लाखों की भीड़ क्षेत्र में उमड़ पड़ी।अपने आराध्य के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु घंटो लाइन में लगे रहे।आपको बता दें कि अभी सावन मास का पवित्र महीना चल रहा है जो कि हिन्दू धर्म के मुताबिक अधिक फलदायी माना जाता है।आज सावन मास के तीसरे सोमवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर धाम में भगवान ब्रह्मलाल जी के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं और कावणियों की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालु रविवार की रात से ही बटेश्वर धाम में पहुँचने लगे थे।

 

 

श्रद्धालुओ और कावणियों ने कालिंदी में स्नान कर भगवान ब्रह्मलाल का रुद्राभिषेक किया ।परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सादा वर्दी में मुस्तैद रहे।महिला पुलिसकर्मी भी व्यवस्था को संभालते नजर आईं।इस दौरान मंदिर का गर्भ गृह बंद होने के चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर की देहरी पर ही पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना की याचना की।मंदिर पहुँचने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और ट्रैफिक के सिपाही मौजूद रहे।

Agra News: तीसरे सोमवार को ब्रह्मलाल जी महाराज पर लाखों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालुश्रद्धालुओं के सैलाब के चलते खांद चौराहे पर दिन भर जाम लगा रहा।इस दौरान अवैध पार्किंगों का भी बोलबाला रहा जहां वाहन चालकों से मनमुताबिक रुपये लिए गए।मंदिरों में पूजा अर्चना के दौरान कई श्रद्धालु चेन स्नेचिंग और जेबकटी के शिकार हो गए।यमुना के घाटों पर पीएसी के गोताखोर मुस्तैद रहे।

 

सोरों से गंगा जल लाकर कावणियों ने किया जलाभिषेक

सावन के तीसरे सोमवार को दर्जनो कावणिए सोरों से गंगाजल लेकर बटेश्वर धाम पहुँचे जहाँ वे भगवान ब्रह्मलाल जी का रुद्राभिषेक करने के लिए कावण लेकर आए।

 

Agra News: तीसरे सोमवार को ब्रह्मलाल जी महाराज पर लाखों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालुजहाँ उन्होंने मंदिर में भगवान ब्रह्मलाल जी महाराज का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स