संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा आवास विकास महोत्सव के छठवें दिन नवरात्रि पर धूम की मच गई। आरती में क्षेत्रीय पार्षद गौरव शर्मा मौजूद रहे। उनका स्वागत पटका, माला और माता की मूर्ति देकर किया गया। पार्षद जी ने भी कॉलोनी वासियों को हर संभव मदद करने को कहा। आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ ।फिर माता का जागरण प्रीति शर्मा और सोनू ठाकुर की सुरीली आवाज ने मानो कॉलोनी वासियों का मन मोह लिया दोनों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
माता के भजन जैसे मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मुझे मेरी माता और बिगड़ी मेरी बना दे मेरी शेरावाली मैया भजन सुनकर कॉलोनी वासी रुक ना सके उन्होंने खूब आनंद लिया और जमकर नाचे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक लंकेश दीपक सारस्वत, व्यवस्थापक निक्की भगत, व्यवस्थापक गब्बर राजपूत , स्वागत अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, टोनी वर्मा,राजेश राठौर,गौरव अग्रवाल,रिंकू श्रीवास्तव, कान्हा सारस्वत आदि लोग रहे।

महिलाओं ने भी मचा दी धूम जिसमें महिलाएं कमलेश सारस्वत , अंबिका सारस्वत, रेनू वर्मा, पूनम राठौर, सोनाली गर्ग, राधा अग्रवाल, साधना राठौर,सोनिया परमार आदि उपस्थित रही।