संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर दो दिवसीय समागम के प्रथम दिन भव्य सजे दीवान हॉल में भव्य फूलो से सजे दीवान भाव अते सत्कार के साथ धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सुशोभित गुरु की संगतो ने परिवार सहित समागम में पहुंचकर माथा टेका श्री गुरु हरगोविंद साहब जी के चरण छोड़ पवित्र स्थान गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर दाता बंदी छोड़ दिवस मनाया।
ज्ञानी रविंद्र सिंह द्वारा पाठ श्री रहिरास साहिब जी के साथ कीर्तन दरबार की आरंभता की पंथ के महान कीर्तनीय जत्था भाई साहब भाई जसकरन सिंह पटियाला वालो द्वारा एक के बाद एक कीर्तन की अमृत वरखा
1,सतगुरु बंदी छोड़ है,,मेरे राम तू प्रभ अंतर जामी,, ऐसे गुरु को बल बल जाइए,,,, गुरु जैसा नाही को देव,,, शब्द गुरबाणी से संगत को निहाल किया पंथ के प्रसिद्ध प्रचारक भाई सिमरनजीत सिंह पंजोखरा साहिब वालों ने छवी पातशाही श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी दाता बंदी छोड़ गुरु जी की उपमा का वर्णन कथा द्वारा बताया ग्वालियर के किले में जहांगीर द्वारा 52 राजा कैद थे गुरु जी ने उनकी पीड़ा को सुन 52 कलियों वाले चोला पहना जिसमे एक-एक राजाओं को कली पकडने को कहा और जहांगीर की कैद से मुक्ति दिलाई ,,,,, हजूरी रागी मेजर सिंह द्वारा कीर्तनकर संगत को निहाल किया गुरु प्यारी संगतो द्वारा बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारो से गुंजायमान पंडाल अलौकिक दृश्य भव्य जगमग रोशनी प्रबंधक कमेटी द्वारा संगतो का जी आया नु आभार व्यक्त गुरु महाराज जी कीअरदास हुकमनामा के साथ गुरु महाराज जी को अपने निजस् थान सचखंड अपने निज स्थान पहुंचाकर गुरु प्यारी संगत गुरु का अटूट लंगर पाया गुरु का शुकराना अदा किया।
समागम के दूसरे दिन रविवार को भव्य दीवान सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सजेंगे प्रधान नरेंद्र सिंह लालिया, अर्जिन्दर पाल सिंह ,जयमल सिंह, श्याम भोजवानी, सरबजीत सिंह सचदेवा, जगजीत सिंह वाधवा, अमरजीत सिंह वाधवा, हरपाल सिंह मेहर
समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु का बाग मधु नगर