Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News नवमी के मौके पर डंडियां और गरबा महोत्सव का आयोजन ,56 भोग का लगाया महाभोग

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आवास विकास कॉलोनी में शारदीय नवरात्रि महोत्सव में नवमी के दिन महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें 1008 दीपो से माता की आरती की गई। मुख्य आकर्षण माता को 56 भोग का प्रसाद का भोग लगाया गया जिसमें तरह तरह के नमकीन और मिठाइयों का भोग लगाया गया। महाआरती के बाद डंडियां और गरबा का आयोजन किया गया जिसमें गुजराती गानों पर सभी महिलाओं ने डंडियां और गरबा कर माता को प्रसन्न किया।

Agra News On the occasion of Navami, Dandiya and Garba festival was organized, Mahabhog of 56 bhogs was offered
गरबा और डांडिया के सभी महिलाओं ने रंग बिरंगी गुजराती परिधानों को धारण किया हुआ था। महिलाओं के साथ बच्चों और युवतियों ने डंडियां का आयोजन मध्यरात्रि तक आंनद लिया। पुरुषों ने पीले और भगवा वस्त्र धारण किये थे।महिलाओं ने बताया कि डंडियां का आयोजन होने से बाहर किसी और पंडाल में नहीं जाना पड़ रहा है वह डंडियां खेलने के लिए पहले बाहर अन्य जगहों पर जाती थी इस बार शारदीय नवरात्रों में नौ दिनों के महोत्सव का उन्होंने और क्षेत्रीय लोगों ने आंनद लिया।Agra News On the occasion of Navami, Dandiya and Garba festival was organized, Mahabhog of 56 bhogs was offered

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक लंकेश दीपक सारस्वत, व्यवस्थापक निक्की भगत, व्यवस्थापक गब्बर राजपूत , स्वागत अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, टोनी वर्मा,राजेश राठौर,गौरव अग्रवाल,रिंकू श्रीवास्तव, कान्हा सारस्वत,सोनू, उमाकांत सारस्वत, कपलम अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, राकेश गर्ग आदि लोग रहे। जिसमें महिलाएं मंडल से कमलेश सारस्वत , अंबिका सारस्वत, रेनू वर्मा, पूनम राठौर, सोनाली गर्ग, राधा अग्रवाल, साधना राठौर,सोनिया परमार, प्रीति शर्मा, प्रियंका मित्तल आदि उपस्थित रही।प्रतिमा का विसर्जन दोपहर 12 बजे के सिंकदरा स्थित कैलाश घाट पर होगा ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स